Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Hima Das covid-19 Positive: कोरोना की चपेट में आईं स्टार एथलीट हिमा दास, ट्रेनिंग के लिए पटियाला लौटी थीं

हिमा की जांच हुई थी इसके बाद वह कोरोना से पॉजिटिव पाई गई हैं। फिलहाल, उनकी तबीयत ठीक है।

Hima Das covid-19 Positive: कोरोना की चपेट में आईं स्टार एथलीट हिमा दास, ट्रेनिंग के लिए पटियाला लौटी थीं
X

खेल। भारत की उड़न परी और स्टार एथलीट हिमा दास (Hima Das) कोरोना महामारी (Coronavirus) की चपेट में आ गई हैं। दरअसल वो एनआईएस पटियाला ट्रेनिंग शुरु करने के लिए लौटी थीं। वहीं हिमा की जांच हुई थी इसके बाद वह कोरोना से पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाई गई हैं। फिलहाल, उनकी तबीयत ठीक है।

हिमा हैमिस्ट्रिंग इंजरी के कारण खेल से दूर थीं, जिसके बाद वह 3 दिन पहले यानी की 10 अक्टूबर को पटियाला लौटी थीं। इस कारण वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं।

वहीं पटिलाया में मौजूद एक कोच ने बताया कि वह 8 और 9 अक्टूबर को गुवाहाटी में थीं। इस दौरान उन्हें हल्की थकावट महसूस हो रही थी। साथ ही हिमा की मीडिया मैनेजर ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, वह पूरी तरह से फिट हैं। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में नैशनल कैंप शुरु होना है जिस कारण वह पटियाला लौट आई हैं।

हिमा का अगला टारगेट

बता दें कि 'ढिंग एक्सप्रेस' हिमा दास के 400 मीटर के हेड कोच गालिना बुखारिना ने कहा कि वह यहां पर हैं और वह फॉर्म में वापसी करके ट्रेनिंग पूरी करना चाहती हैं। वहीं हिमा का अगला टारगेट कॉमनवेल्थ और एशियाड गेम्स में देश का नाम रोशन करने का है।




और पढ़ें
Next Story