महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद एक और बड़े आयोजन की मेजबानी करने को तैयार भारत

महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद एक और बड़े आयोजन की मेजबानी करने को तैयार भारत
X
AFC Women Asia Cup 2022 : भारत महिला एशिया कप 2022 से पहले एक और बड़े आयोजन की मेजबानी करेगा। भारत अगले वर्ष महिला फुटबॉल अंडर17 विश्वकप की मेजबानी करेगा, जो पहले इस वर्ष निर्धारित थे। कोरोना वायरस की वजह से इस आयोजन को अगले वर्ष मार्च में करने का फैसला लिया है।

भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है, दरअसल भारत को 2022 वीमेन एशिया कप फुटबॉल फाइनल्स (AFC Women Asia Cup 2022) की मेजबानी मिली है। करीब 40 साल बाद भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबाजी करने का अवसर मिला है। महिला फुटबॉल कमिटी (Women Football Committee) की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले AFC वीमेन फुटबॉल कमिटी ने इस वीमेन एशिया कप फुटबॉल 2020 की मेजबानी भारत को सौंपने की सिफारिश की थी।

महिला एशिया कप में कुल 12 देशों की टीमें हिस्सा लेगी, इसमें भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian Women Football Team) बतौर मेजबान सीधे एंट्री लेगी। पहला मौका होगा जब इसमें 12 टीमें हिस्सा लेगी, इससे पहले इसमें 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ती थी।

महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत

भारत महिला एशिया कप 2022 से पहले एक और बड़े आयोजन की मेजबानी करेगा। भारत अगले वर्ष महिला फुटबॉल अंडर17 विश्वकप की मेजबानी करेगा, जो पहले इस वर्ष निर्धारित थे। कोरोना वायरस की वजह से इस आयोजन को अगले वर्ष मार्च में करने का फैसला लिया है।

Also Read - स्टीव स्मिथ से बेहतर हैं विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बताई वजह


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story