Independence Day 2021: Tokyo Olympics में तिरंगा लहराने वाले इन भारतीय एथलीटों को PM Modi ने किया सलाम

खेल। आज भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence Day 2021) मना रहा है। लाल किले (Red Fort) के प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश को गौरन्वावित करने वाले भारतीय एथलीटों (Indian Olympics contingent) को सलाम किया। भारतीय एथलीटों का पूरा दल इस मौके पर पीएम मोदी के स्पेशल गेस्ट रहा। बता दें कि ये देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ओलंपिक खिलाड़ियों (Indian Olympics contingent) को लाल किले प्राचीर पर आमंत्रित किया गया हो। पुरानी परंपराओं को तोड़ते पीएम ने इन खिलाड़ियों को अपना स्पेशल गेस्ट बनाया।
It's a major turning point for our country. In this decade we've to further speed up drive to bring in talent, technology& professionalism in sports in the country. It's a matter of pride that India's daughters are giving a splendid performance, be it Boards exams or Olympics: PM pic.twitter.com/2ERMEdLIBl
— ANI (@ANI) August 15, 2021
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए कमाल का जिक्र किया। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बखान किया और उन्हें शाबाशी भी दी। साथ ही उनके सम्मान में तालियां भी बजवाईं। वहीं पीएम ने कहा कि इन सभी एथलीटों ने ना सिर्फ देश का दिल जीता बल्कि करोड़ो युवाओं को खेलों में आने के लिए प्रेरित भी किया। खास तौर पर महिला खिलाड़ियों के ओलंपिक में प्रदर्शन के बारे में पीएम ने कहा कि बेटियों का ये प्रदर्शन देश हमेशा याद रखेगा।
There was a time when sports wasn't considered a part of the mainstream. Parents used to tell children that they would spoil their life if they kept playing. Now, awareness regarding sports & fitness has come within the country. We have experienced this in #Olympics this time: PM pic.twitter.com/5PkThKLDf1
— ANI (@ANI) August 15, 2021
अपने भाषण के बाद पीएम मोदी ने लाल किले से निकलते हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों से उनके पास जाकर मुलाकात भी की। पीएम ने इस दौरान हाथ उठाकर उन्हें सलाम भी किया, उनका सम्मान भी किया। हालांकि इस मुलाकात के वक्त कोरोना प्रोटोकॉल का खासा ध्यान रखा गया।