हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 28 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी
उत्तर प्रदेश के झांसी में 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है।

खेल। 21 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (11th Hockey India Senior Women National C'ship) की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 28 टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगी।
वहीं छह दिन के पूल मैच के बाद 27 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को जबकि खिताबी मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही हॉकी मध्य प्रदेश शिविर में कोच वंदना उइके ने कहा, "टीम 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2021 से पहले अपने अवसरों को लेकर काफी सकारात्मक है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि, पहले क्वार्टर फाइनल की तैयारी करे और उसे जीतने के बाद ही मैच दर मैच के लिए क्वालिफाई करें।
वहीं जब उनसे कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर सभी सुविधाएं और सुरक्षा पूरी है। हम हॉकी इंडिया एसओपी के अलावा, टीमें और अधिकारी गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का भी पालन कर रहे हैं।
वहीं बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए आठ पूल बनाए गए हैं। इसमें तीन पूल में तीन-तीन टीमें और पांच पूल में चार-चार टीमों को शामिल किया गया है। साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हर पूल से एक टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। इसके बाद चैंंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में कुल 8 टीमें होंगी। ये मुकाबले मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बता दें कि पूल ए में हरियाणा, उत्तराखंड, पुडुचेरी की टीमें हैं। पूल बी में महाराष्ट्र, गोवा, बिहार हैं। पूल सी में मध्यप्रदेश, गुजरात, बंगाल हैं। पूल ई में पंजाब, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश साथ ही पूल एफ में झारखंड, राजस्थान, अंडमान एवं निकोबार की टीमें शामिल हैं। जबकि, पूल जी में कर्नाटक, तमिलनाडू, तेलंगाना, त्रिपुरा और पूल एच में उत्तर प्रदेश, केरला, असम के साथ जम्मू-कश्मीर को रखा गया है।