Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Neeraj Chopra: अभ्यास करते हुए नजर आएंगे नीरज चोपड़ा, ट्रेनिंग के लिए सरकार देगी इतनी रकम

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) फिर से अपने खेल प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए अभ्यास करेंगे।

Neeraj Chopra: अभ्यास करते हुए नजर आएंगे नीरज चोपड़ा, ट्रेनिंग के लिए सरकार देगी इतनी रकम
X

खेल। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) फिर से अपने खेल प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए अभ्यास करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना ने चोपड़ा के तुर्की में अभ्यास के दौरान रहने के लिए 5.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है। भारत के नंबर वन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ संयुक्त प्रस्ताव भी दिया था। वह इस वक्त तुर्की के अंताल्या में अपने खेल प्रदर्शन में और भी ज्यादा सुधार लाने के लिए अभ्यास कर रहे हैं।

नीरज और उनके कोच डॉ. क्लाउस वर्तनी तेज मार्च के अंत से ही तुर्की में रह रहे हैं और अगले 14 दिन अभ्यास करने वाले हैं। वह आने वाले समय में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अभ्यास कर रहे हैं। साई की माने तो, आर्थिक सहायता में चोपड़ा और उनके कोच के रहने, यात्रा, भोजन समेत चिकित्सा बीमा का खर्च भी शामिल है। इसमें दोनों का हर दिन का 50 डॉलर का दैनिक भत्ता भी मौजूद है।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story