क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस को कहा अलविदा, मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस को कहा अलविदा, मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा
X
दरअसल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस को अलविदा कहते हुए अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ गए हैं। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड में उनकी वापसी कई साल बाद हुई है, इसकी जानकारी क्लब ने ट्वीट करके दी।

दुनिया के नंबर-1 स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की घर वापसी हो गई है। उन्होंने अपने फैंस क खुशखबरी दी है। दरअसल रोनाल्डो ने जुवेंटस (Juventus) को अलविदा कहते हुए अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester united) के साथ जुड़ गए हैं। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड में उनकी वापसी कई साल बाद हुई है, इसकी जानकारी क्लब ने ट्वीट करके दी।

इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने कहा कि उन्हें ये पुष्टि करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर के लिए जुवेंटस के साथ समझौता किया है। ये एग्रीमेंट व्यक्तिगत शर्तों, वीजा और मेडिकल के अधीन है। बता दें कि रोनाल्डो ने अबतक अपने करियर में 30 से ज्यादा ट्रॉफियां अपने नाम की हैं।

वहीं इन ट्रॉफियों में पांच यूईएफए चैंपियन्स लीग खिताब, चार फीफा क्लब वर्ल्ड कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में सात लीग जैसे खिताब शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए पहली पारी में 292 मुकाबलों में 118 गोल किए थे।

हालांकि, इससे पहले उनके जुवेंटस छोड़ने की खबरें सुर्खियों में थी। जिसके बाद उनके कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने ये जानकारी देते हुए कहा था कि उनके क्लब से जुड़े रहने की कोई योजना नहीं है। इसके साथ ही ये चर्चाएं भी थीं कि रोनाल्डो मैनचेस्टर सिटी जा सकते हैं लेकिन उन्होने आखिर में घर वापसी करते मैनचेस्टर यूनाइटेड को ज्वाइन किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story