क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस को कहा अलविदा, मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा

दुनिया के नंबर-1 स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की घर वापसी हो गई है। उन्होंने अपने फैंस क खुशखबरी दी है। दरअसल रोनाल्डो ने जुवेंटस (Juventus) को अलविदा कहते हुए अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester united) के साथ जुड़ गए हैं। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड में उनकी वापसी कई साल बाद हुई है, इसकी जानकारी क्लब ने ट्वीट करके दी।
Welcome 𝗵𝗼𝗺𝗲, @Cristiano 🔴#MUFC | #Ronaldo
— Manchester United (@ManUtd) August 27, 2021
इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने कहा कि उन्हें ये पुष्टि करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर के लिए जुवेंटस के साथ समझौता किया है। ये एग्रीमेंट व्यक्तिगत शर्तों, वीजा और मेडिकल के अधीन है। बता दें कि रोनाल्डो ने अबतक अपने करियर में 30 से ज्यादा ट्रॉफियां अपने नाम की हैं।
वहीं इन ट्रॉफियों में पांच यूईएफए चैंपियन्स लीग खिताब, चार फीफा क्लब वर्ल्ड कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में सात लीग जैसे खिताब शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए पहली पारी में 292 मुकाबलों में 118 गोल किए थे।
हालांकि, इससे पहले उनके जुवेंटस छोड़ने की खबरें सुर्खियों में थी। जिसके बाद उनके कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने ये जानकारी देते हुए कहा था कि उनके क्लब से जुड़े रहने की कोई योजना नहीं है। इसके साथ ही ये चर्चाएं भी थीं कि रोनाल्डो मैनचेस्टर सिटी जा सकते हैं लेकिन उन्होने आखिर में घर वापसी करते मैनचेस्टर यूनाइटेड को ज्वाइन किया है।