Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया अलग

Cristiano Ronaldo Corona : फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की कोरोना जांच की गई, जिसमे उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो रिपोर्ट के साथ ही सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं।

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया अलग
X

जुवेंतस स्टार क्रिस्टिआनो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने आधिकारिक बयान जारी कर रोनाल्डो के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो जुवेंतस एफसी प्लेयर हैं।

35 वर्षीय क्रिस्टिआनो रोनाल्डो UEFA में आगामी कुछ मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। पुर्तगाल फेडरेशन ने जारी बयान में कहा कि क्रिस्टिआनो रोनाल्डो में कोरोना के लक्षण नहीं है, वहीं रिपोर्ट के साथ ही उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रख लिया गया है।

आपको बता दें कि पुर्तगाल फेडरेशन ने अपने बयान में कहा कि पुर्तगाल टीम के सभी प्लेयर्स के कोरोना टेस्ट आयोजित किए गए थे। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन अन्य सभी टीम मेंबर्स की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है और वह सभी स्वीडन से होने वाले अगले मैच के लिए अवेलेबल रहेंगे।




और पढ़ें
Next Story