क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेटे का हुआ निधन, ट्विटर पर कही ये बात

खेल। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी बीच उन्होंने आज अपने नवजात बेटे के निधन हो जाने की जानकारी सभी को दी। रोनाल्डो ने इसी बीच कहा कि यह उनके और उनकी पार्टनर जॉर्जिना के लिए बेहद दुखद घड़ी है।
रोनाल्डो ने लिखते हुए कहा, बड़े दुख के साथ में बता रहा हूं की हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। यह हर किसी के मां-पापा के लिए सबसे बड़ा दुख है। सिर्फ हमारी बेबी गर्ल के जन्म ने हमें थोड़ी सी उम्मदी और खुशी के साथ जीने की आशा जगाई है। फिर भी हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों को दिल से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारा इस दुख की घड़ी में साथ दिया।
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) April 18, 2022
रोनाल्डो ने आगे कहा कि, वह इस घटना से बहुत ही ज्यादा निराश हैं। उन्होंने आगे कहा उनकी पार्टनर जॉर्जिना और उन्हें फिलहाल कुछ वक्त ता अकेला छोड़ दिया जाए। हमारा बेटा हमारे लिए बहुत प्यारा था। लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहा। फिर भी हम उसको हमेशा प्यार करते रहेंगे।