Hockey Pro League में दिखेगा भारतीय महिला हॉकी टीम का जलवा, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के वापस हटने का फायदा
भारतीय महिला हॉकी टीम को एक बड़ा मौका मिला है। 13 अक्टूबर से शुरु होने वाली महिला हॉकी प्रो लीग में इस बार भारतीय टीम हिस्सा लेगी।

खेल। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's hockey team ) को एक बड़ा मौका मिला है। 13 अक्टूबर से शुरु होने वाली महिला हॉकी प्रो लीग (FIH Pro League) में इस बार भारतीय टीम हिस्सा लेगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन का कहना है कि भारत (India) और स्पेन (Spain) की महिला टीम इस सीजन का हिस्सा होंगी।
बता दें कि ये इसलिए हुआ कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। वहीं ये महिला प्रो-लीग का तीसरा सीजन है। इसके साथ ही पहला मुकाबला नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा।
We are glad to announce that the Women's national teams of India and Spain will join the FIH Hockey Pro League – "Hockey at its Best" – for Season 3, which is starting on 13 October 2021.@rfe_hockey @TheHockeyIndia
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) October 8, 2021
More details here 👇#FIHProLeague #HockeyInvites
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन की ओर से दिए बयान में कहा गया है कि भारत-स्पेन का इस सीजन में बेहद स्वागत है। लेकिन अगले सीजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वापसी करेंगी। गौरतलब है कि इन दोनों टीमों ने कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। वहीं अगले साल होने वाले एशियन गेम्स के लिहाज से ये टूर्नामेंट भारतीय महिला हॉकी टीम के काफी फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि टीम को एक बड़ा प्लेटफार्म तराशने का मौका मिलेगा।