Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Euro Cup 2020: फाइनल में पहुंचा इटली, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से स्पेन को हराया

यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में स्पेन को हराकर इटली ने फाइनल में जगह बना ली है। पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-2 से हराया।

Euro Cup 2020: फाइनल में पहुंचा इटली, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से स्पेन को हराया
X

Euro Cup के फाइनल में पहुंचा इटली।         

खेल। यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में स्पेन को हराकर इटली ने फाइनल में जगह बना ली है। दरअसल फाइनल के लिए इटली और स्पेन में कड़ी टक्कर हुई जिस पर फुटबॉल प्रेमियों की नजरें टिकी हुईं थी। जिसके बाद इस रोमांचक मुकाबले में इटली ने शानदार जीत दर्ज की।

पेनल्टी शूटआउट में इटली की जीत

दरअसल यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में इटली और स्पेन के बीच चल रहे मुकाबले में एक समय ऐसा आया कि मैच ड्रॉ पर आ गया। जिसके बाद सभी की धड़कनें मानों थम सी गई हों, क्योंकि अब फैसला पेनल्टी शूटआउट से होना तय था। वहीं पेनल्टी शूटआउट में इटली के सामने स्पेन अक्सर घुटने टेकते आया है और इस बार भी वहीं हुआ, पेनल्टी शूटआउट में इटली ने स्पेन को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

आज होगी फाइनल की भिडंत

इटली के फाइनल में पहुंचते ही उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। वहीं आज यानी 7 जुलाई को इंग्लैंड और डेनमार्ग के बीच दूसरे सेमीफाइनल की भिडंत होगी। बता दें कि 1996 के बाद से इंग्लैंड अपने यूरो सेमीफाइनल में पहुंचा है।

वहीं अपना शानदार सफर जारी रखते हुए शनिवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर डेनमार्क ने चौथी बार सेमीफाइनल में एंट्री ली है। साथ ही डेनमार्क ने अपना शानदार सफर जारी रखते हुए शनिवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर चौथी बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। साथ ही डेनमार्क की यह लगातार तीसरी जीत थी इससे पहले उसने अंतिम ग्रुप मैच में रूस को 4-1 से और प्री क्वार्टर में वेल्स को 4-0 से हराया था।

और पढ़ें
Next Story