Euro Cup 2020: डेनमार्क को हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, 2-1 से दी मात
यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के फाइनल के लिए इंग्लैंड और डेनमार्ग (England vs Denmark) की भिडंत हुई। जिसमें इंग्लैंड ने डेनमार्ग को 4-2 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Euro Cup 2020: डेनमार्ग को हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड।
खेल। यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के फाइनल के लिए इंग्लैंड और डेनमार्ग (England vs Denmark) की भिडंत हुई। जिसमें इंग्लैंड ने डेनमार्ग को 4-2 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं साल 1966 के वर्ल्ड कप (World Cup 1966) के बाद इंग्लैंड ने पहली बार कोई सेमीफाइनल मुकाबला जीता था। हैरी केन (Harry Kane) के गोल ने इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया, जिससे उनकी पेनल्टी बच गई थी। इसके साथ ही 11 जुलाई को विजेता की दौड़ खत्म होगी यानी अब इंग्लैंड और इटली (England vs Italy) की टक्कर फाइनल में देखने को मिलेगी।
1966 के वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका होगा जब इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता हो। हैरी केन के एक्स्ट्रा टाइम में किए गोल के कारण ही इंग्लैंड कामयाब हो पाई। इससे पहले मैच के 30वें मिनट में ही डेनमार्क ने मिक्केल डेम्सगार्ड के 25 मीटर दूर से किए गए फ्री किक गोल पर बढ़त बना ली थी। जिसके बाद इंग्लैंड के फैंस में निराशा का माहौल पैदा हो गया था।
The highs and lows of football.#EURO2020 pic.twitter.com/ZBrfvPEeDx
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 7, 2021
इंग्लैंड ने किया स्कोर बराबर
हालांकि, इंग्लैंड ने डेनमार्क के डिफेंस को तोड़ते हुए महज 9 मिनट में ही स्कोर को बराबर पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकीं।
बता दें कि केन का टूर्नामेंट में ये अब तक का चौथा गोल था। ये बढ़त आखिर तक कायम रही और इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, इंग्लैंड इस बार फिर से 1966 के बाद फाइनल में इटली को हराकर इतिहास दोहराना चाहेगा। वहीं फाइनल का मुकाबला भारतीय समयनुसार 12 जुलाई की मध्य रात्री 12.30 बजे वेम्बली स्टेडियम में होगा।