New Delhi Marathon 2021: मैराथन के विजेताओं को खेल मंत्री किरन रिजिजू ने किया सम्मानित
New Delhi Marathon 2021 दिल्ली में एथलेटिक फैडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से रविवार सुबह जवाहर लाल नेहरू (JLN) स्टेडियम में मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री किरन रिजिजू ने सम्मानित किया।

दिल्ली में मैराथन का आयोजन हुआ
खेल। दिल्ली (Delhi) में रविवार की सुबह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में एथलेटिक फैडरेशन ऑफ इंडिया (Athletics Federation of India) की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया। जहां दिल्ली की सड़कों पर 200 मैराथन धावकों ने दौड़ लगाई। जिसके बाद मैराथन में विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री (Sports minister) किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) भी मौजूद रही। वहीं मैराथन जेएलएन स्टेडियम (JLN Stadium) से शुरू होकर स्टेडियम में ही खत्म हुई। मैराथन (Marathon) के अंतर्गत दौड़ की तीन श्रेणियां रहीं।
जहां पहली श्रेणी फुल मैराथन (Marathon) 42 किलोमीटर की हो रही है, जो सुबह साढ़े चार बजे से शुरू हुई थी। इसमें 200-200 के समूह में एथलीट खिलाड़ियों (Athletes Players) ने भाग लिया। वहीं, दूसरी श्रेणी हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर की हुई, जो सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुई। इसके साथ ही इसमें 200 एथलीट भाग ले रहे हैं। वहीं, सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुई तीसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर की दौड़ हुई है।इसके साथ ही इसमें 200 प्रतिभागी शामिल हुए।
New Delhi Marathon 2021 at Jawaharlal Nehru Stadium. concluded. Kiren Rijiju, Union Minister of State (I/C) for Youth Affairs & Sports confers awards to winners. BJP MP Meenakashi Lekhi also present. pic.twitter.com/Stle3CF0xk
— ANI (@ANI) March 7, 2021
कई रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित
दरअसल मैराथन के दौरान भीष्म पितामाह मार्ग, मथुरा रोड, लोधी रोड, लोधी रोड फ्लाई ओवर, लाला लाजपत राय मार्ग, जनपथ रोड, सी हेक्सागन इंडिया गेट, शेरशाह रोड, राजपथ, शाहजहां रोड, पंडारा रोड, मान सिंह रोड, अकबर रोड, पुराना किला रोड, डा राजेंद्र प्रसाद रोड और सीजीओ कांपलेक्स रोड के साथ कई जगह यातायात बंद रहा।
वहीं बता दें कि शनिवार को मैराथन को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेल मंत्री किरन रिजिजू ने मैराथन धावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि, "आमतौर पर मैराथन और लंबी दूरी के धावकों को फर्राटा धावकों के मुकाबले कम लोकप्रियता मिलती है, जबकि उन्हें भी बराबर प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी मैराथन धावकों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी।