प्रीमियर लीग में रोनाल्डो ने दागा 100वां गोल, किया अपने दिवंगत बेटे को याद-Video

खेल। मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इस लीग में अपने करियर का 100वां गोल दागकर अपने दिवंगत बेटे याद किया। इस गोल के बाद रोनाल्डो बहुत ही ज्यादा भावुक नजर आए और उन्होंने ऊपर देखते हुए अपने बेटे की यादों को ताजा किया। गौरतलब है कि, उनकी पत्नी हाल ही में एक लड़के को जन्म दिया था। इस दौरान उनके जुड़वा बच्चे हुए थे। जिसमे एक बेटा और बेटी शामिल थी, लेकिन बेटे का निधन हो गया। जबकि बेटी अभी ठीक है। रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जिया ने बेटे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी सभी को दी थी।
Cristiano Ronaldo dedicating his 100th Premier League goal to his baby boy who died. ❤🙏pic.twitter.com/EJ8KMtHAYt
— The CR7 Timeline. (@TimelineCR7) April 23, 2022
आर्सेनल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम 0-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन 34 वें मिनट में रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल दागकर स्कोर 1-2 कर डाला। इसके बाद रोनाल्डो ने आसमान की तरफ देखते हुए अपने बेटे को याद किया और श्रद्धांजलि दी। मैनचेस्टर यूनाइटेड के नेमांजा मैटिक ने रोनाल्डो को एक पास किया था। इसके बाद उन्होंने आर्सेनल के गोलकीपर आरोन राम्सडेल को छकाते हुए शानदार गोल कर डाला।