इटली में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो और गर्लफ्रेंड जॉर्जीना ने मनाया हॉलिडे, सुंदर ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान

इटली में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो और गर्लफ्रेंड जॉर्जीना ने मनाया हॉलिडे, सुंदर ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान
X
Cristiano Ronaldo And Girlfriend : क्रिस्टिआनो रोनाल्डो अपनी माशूका जॉर्जीना के साथ हाथ पकड़कर चल रहे हैं, वहीं अन्य फोटो में वह और जॉर्जीना रेस्टोरेंट के अंदर है। जॉर्जिना जहां डिनर करते हुए भी कई साड़ी पिक खींची।

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो कल अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगुएज के साथ इटली के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे। जहां क्रिस्टिआनो रोनाल्डो हमेशा की तरह अपने लुक में शानदार नजर आ रहे थे, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना ने ने भी खूबसूरत ब्लू ड्रैस से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

जॉर्जीना ने ब्लू कलर का ड्रैस पहना हुआ था, और इस ड्रैस में उन्होंने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो और जॉर्जीना संडे को अपना हॉलिडे सेलिब्रेट करने अपने बच्चों संग इटली के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे, जहां उनके साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे।

मीडिया में आई फोटो में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो अपनी माशूका जॉर्जीना के साथ हाथ पकड़कर चल रहे हैं, वहीं अन्य फोटो में वह और जॉर्जीना रेस्टोरेंट के अंदर है। जॉर्जिना जहां डिनर करते हुए भी कई साड़ी पिक खींची। आपको बता दें कि क्रिस्टिआनो रोनाल्डो दुनिया भर में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर रखने वाले शख्स हैं, उनके करीब 232 मिलियन फॉलोवर है। कमाई के मामले में भी वह दुनिया के टॉप 3 खिलाड़ियों में आते हैं।





View this post on Instagram

Tchin tchin ✨🥂 ❤️

A post shared by Georgina Rodríguez (@georginagio) on




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story