Cristiano Ronaldo ने खरीदी 75 करोड़ की स्पोर्ट्स कार, सेकंड में पकड़ लेती है टॉप स्पीड!
Cristiano Ronaldo : क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की इस नई कार की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, जी हां बुगाटी की इस कार का प्राइस 10 या 20 करोड़ नहीं है बल्कि इस कार की कीमत लगभग 75 करोड़ के आस पास है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के घर बुगाटी की इस नई कार की डिलीवरी 2021 तक होगी।

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक शौक लक्ज़री और स्पोर्ट्स कारों के प्रति भी है, उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का कलेक्शन है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की महंगी कारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है, जो दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्स्ट कार होगी। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुगाटी कंपनी की la voiture noire कार खरीदी है।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की इस नई कार की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, जी हां बुगाटी की इस कार का प्राइस 10 या 20 करोड़ नहीं है बल्कि इस कार की कीमत लगभग 75 करोड़ के आस पास है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के घर बुगाटी की इस नई कार की डिलीवरी 2021 तक होगी।
बुगाटी की नई कार में हैं शानदार फीचर
बुगाटी की इस कार में 8.0 L का Quad Turbocharged W16 इंजन लगा है। La Voiture Noire मात्र 2.4 सेकंड में 60 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है, इस कार की सर्वाधिक स्पीड 380 km प्रति घंटा है।
View this post on InstagramA post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on