Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Cristiano Ronaldo ने खरीदी 75 करोड़ की स्पोर्ट्स कार, सेकंड में पकड़ लेती है टॉप स्पीड!

Cristiano Ronaldo : क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की इस नई कार की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, जी हां बुगाटी की इस कार का प्राइस 10 या 20 करोड़ नहीं है बल्कि इस कार की कीमत लगभग 75 करोड़ के आस पास है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के घर बुगाटी की इस नई कार की डिलीवरी 2021 तक होगी।

Cristiano Ronaldo ने खरीदी 75 करोड़ की स्पोर्ट्स कार, इन फीचर से हैं लैस
X
Cristiano Ronaldo

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक शौक लक्ज़री और स्पोर्ट्स कारों के प्रति भी है, उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का कलेक्शन है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की महंगी कारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है, जो दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्स्ट कार होगी। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुगाटी कंपनी की la voiture noire कार खरीदी है।

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की इस नई कार की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, जी हां बुगाटी की इस कार का प्राइस 10 या 20 करोड़ नहीं है बल्कि इस कार की कीमत लगभग 75 करोड़ के आस पास है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के घर बुगाटी की इस नई कार की डिलीवरी 2021 तक होगी।

बुगाटी की नई कार में हैं शानदार फीचर

बुगाटी की इस कार में 8.0 L का Quad Turbocharged W16 इंजन लगा है। La Voiture Noire मात्र 2.4 सेकंड में 60 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है, इस कार की सर्वाधिक स्पीड 380 km प्रति घंटा है।


View this post on Instagram

You choose the view 😉😅

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on


और पढ़ें
Next Story