Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video: बिल्ली की फुटबॉल स्किल देखकर हैरान हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो

Amazing Animal Video : कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, उसमे गाय कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती हुई नजर आ रही थी। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक बिल्ली फुटबॉल स्किल दिखाती हुई नजर आ रही है

Video: बिल्ली की फुटबॉल स्किल देखकर हैरान हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो
X

सोशल मीडिया पर जानवरों के अनोखे वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, कभी उनकी मासूमियत तो कभी उनकी चालाकी भरे वीडियो को खूब देखा जाता है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो दिखाई देते हैं, जिसमे जानवर कोई खेल रहे होते हैं और उन्हें ऐसा करते देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में बिल्ली अपनी फुटबॉल स्किल दिखा रही है और ऐसा करते देख लोग उसकी खूब वाहवाही कर रहे हैं।

वीडियो एक घर का है, जिसमे एक लड़का एक छोटी गेंद को गोल पोस्ट में डालने का प्रयास कर रहा है। लेकिन वहां मौजूद बिल्ली हर बार लड़के के प्रयास को विफल करती हुई गेंद को रोक देती है। बिल्ली बिलकुल सटीक छलांग लगाकर गेंद को रोक रही है।

गाय का फुटबॉल खेलते वीडियो भी हुआ था वायरल

कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, उसमे गाय कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती हुई नजर आ रही थी। वीडियो में गाय गेंद के पीछे दौड़ लगाकर गेंद को छीनने का प्रयास कर रही थी, और गेंद पकड़कर किसी पास नहीं आने दे रही थी। हालांकि उस वक्त गाय किसी भी शख्स को नुक्सान पहुंचाने का प्रयास बिल्कुल नहीं कर रही थी।

और पढ़ें
Next Story