Boxing: मुक्केबाजी में कृष पाल और रवि ने किया कमाल, सेमीफाइनल में की एंट्री

Boxing: मुक्केबाजी में कृष पाल और रवि ने किया कमाल, सेमीफाइनल में की एंट्री
X
भारतीय (Indian) स्टार मुक्केबाज कृष पाल ने 46 किग्रा और रवि सैनी ने 48 किग्रा में रविवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली।

खेल। भारतीय (Indian) स्टार मुक्केबाज कृष पाल (Krish Pal) ने 46 किग्रा और रवि सैनी ने 48 किग्रा में रविवार को जोर्डन (Jordan) के अम्मान में चल रही 2022 एएसबीसी एशियाई (ASBC Asian Youth) युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Junior Boxing Championships) में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली।

चंडीगढ़ के रहने वाले कृष ने क्वार्टरफाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए फिलीपींस के रोबर्ट जामेरो को 4-1 से और रवि ने थाईलैंड के अफिचिट चाएमडी को 3-2 से करारी मात दी। जबकि शनिवार को रेणु ने 52 किग्रा, प्राची ने 57 किग्रा और रवीना ने 63 किग्रा के अंतिम चार के अपने वर्ग के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा महिला सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

युवा पुरुष वर्ग में दीपक ने 75 किग्रा में संयुक्त अरब अमीरात के खालिद अलकुर्दी पर 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि, आशीष हुड्डा, रॉकी चौधरी समेत जसकरण सिंह का अभियान अंतिम 8 में मिली मात के बाद खत्म हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story