Boxing: मुक्केबाजी में कृष पाल और रवि ने किया कमाल, सेमीफाइनल में की एंट्री

खेल। भारतीय (Indian) स्टार मुक्केबाज कृष पाल (Krish Pal) ने 46 किग्रा और रवि सैनी ने 48 किग्रा में रविवार को जोर्डन (Jordan) के अम्मान में चल रही 2022 एएसबीसी एशियाई (ASBC Asian Youth) युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Junior Boxing Championships) में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली।
𝗚𝗢𝗜𝗡𝗚 𝗦𝗧𝗥𝗢𝗡𝗚 💪🔥
— Boxing Federation (@BFI_official) March 7, 2022
🇮🇳 Junior boxers secured their place in the last 4️⃣ of the @BoxingAsian #AsianYouthandJuniorChampionships in Jordan 🇯🇴.
📸: Winners from match day 5️⃣#PunchMeinHaiDum #Boxing pic.twitter.com/NGbXsd1JOr
चंडीगढ़ के रहने वाले कृष ने क्वार्टरफाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए फिलीपींस के रोबर्ट जामेरो को 4-1 से और रवि ने थाईलैंड के अफिचिट चाएमडी को 3-2 से करारी मात दी। जबकि शनिवार को रेणु ने 52 किग्रा, प्राची ने 57 किग्रा और रवीना ने 63 किग्रा के अंतिम चार के अपने वर्ग के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा महिला सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
SUPERB ! 🤩🔝
— Boxing Federation (@BFI_official) March 6, 2022
🇮🇳 Youth boxers confirmed more medals on match day 4️⃣ of @BoxingAsian #AsianYouthandJuniorChampionships in Jordan 🇯🇴!
📸: Winners from match day 4️⃣! #PunchMeinHaiDum #boxing pic.twitter.com/3p1xQuGA6T
युवा पुरुष वर्ग में दीपक ने 75 किग्रा में संयुक्त अरब अमीरात के खालिद अलकुर्दी पर 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि, आशीष हुड्डा, रॉकी चौधरी समेत जसकरण सिंह का अभियान अंतिम 8 में मिली मात के बाद खत्म हो गया।