Asian Junior Boxing Championship 2021 में भारत के रोहित चमोली ने जीता पहला गोल्ड

खेल। रविवार का दिन भारत (India) के लिए किसी ऐतिहासिक दिन जैसा है। नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports day) के दिन देश को दो खुशखबरी मिली है। दरअसल दिन की शुुरुआत में टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में टेबल टेनिस (Table Tennis) प्रतिस्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता।
𝐇𝐄𝐑𝐄 𝐖𝐄 𝐆𝐎 😍#RohitChamoli wins 1️⃣st 🥇 medal of the day at #AsianYouthandJuniorChampionships in Dubai. He defeated 🇲🇳's Otgonbayar in a nail biting Final with the score 3:2 🔥#PunchMeinHaiDum#boxing pic.twitter.com/wOHdHeEOkB
— Boxing Federation (@BFI_official) August 29, 2021
वहीं दुबई में आयोजित एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Junior Boxing Championship 2021) में भारत के रोहित चमोली (Rohit Chamoli) ने मंगोलिया (Mongolia) के ओटगोनबयार तुवशिंजया (Otgonbayar Tuvshinzaya) को मातदेकर देश के लिए पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। चंडीगढ़ (Chandigarh) के इस जूनियर मुक्केबाज ने 48 किग्रा के फाइनल में खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है।
🗣️ Hear what the new Light flyweight Junior Asian Champion #RohitChamoli has to say after clinching 🥇 medal at #AsianYouthandJuniorChampionships in Dubai 👇🏻#PunchMeinHaiDum#boxing pic.twitter.com/yNFDvLW7sJ
— Boxing Federation (@BFI_official) August 29, 2021
वहीं रोहित ने इस मुकाबले में प्रतिष्ठित महाद्वीपीय स्पर्धा में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया। इसके साथ ही रोहित की शुरुआत काफी सतर्कता के साथ शुरु हुई। उन्होंने अपने सही समय पर अपने मुक्कों से विपक्षी मुक्केबाज पर बढ़त बनाते हुए 3-2 से मुकाबला जीत लिया।
इससे पहले भारत की तरफ से जूनियर स्पर्धा में देविका घोरपड़े (50 किग्रा), आरजू (54 किग्रा) और सुप्रिया रावत (66 किग्रा) के साथ लड़कियों के सेमीफाइनल में पहुंचकर 6 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं हैं। जबकि आशीष (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा) और अंकुश (66 किग्रा) ने लड़कों के कैटगरी में कांस्य जीता है।