Dubai में होगी APS स्पोर्ट्स विमेंस कबड्डी लीग, 16 जून को आगाज, 8 टीमें हो रही शामिल

Dubai में होगी APS स्पोर्ट्स विमेंस कबड्डी लीग, 16 जून को आगाज, 8 टीमें हो रही शामिल
X
रोमांच से भरे बहुप्रतीक्षित कबड्डी इवेंट महिला कबड्डी लीग (Women's Kabaddi Challenge) का आयोजन एपीएस स्पोर्ट्स द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के दुबई (Dubai) में किया जा रहा है। इसका आयोजन 16 जून को होने वाला है। यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...

रोमांच से भरे बहुप्रतीक्षित कबड्डी इवेंट महिला कबड्डी लीग (Women's Kabaddi Challenge) का आयोजन एपीएस स्पोर्ट्स द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के दुबई (Dubai) में किया जा रहा है। यह देश का पहला विमेंस कबड्डी लीग है। इसकी शुरुआत 16 जून की शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी और इसके बाद 12 दिनों तक आठ टीमों के बीच 31 मुकाबले होंगे। लीग में देश भर की 120 विमेंस कबड्डी प्लेयर अपने खेल का हुनर दिखाएंगी। सारे मुकाबले दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में होंगे। टीमों में राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एन्जिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स शामिल हैं। बता दें कि दूरदर्शन स्पोर्ट्स, यूरो स्‍पोर्ट्स आदि पर इसका लाइव कवरेज दिखाया जाएगा।

यहां पढ़ें खेल के बारे में विस्तृत जानकारी

विमेंस कबड्डी लीग महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और कबड्डी खेलने की प्रेरणा देने की दिशा में महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी पहल है। इसे लेकर दुनियाभर के खेल संगठन बेहद उत्साहित हैं। इसमें महिला खिलाड़ियों का मार्गदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति रखने वाले कोचेस द्वारा किया जाएगा। पंजाब और तमिलनाडु से शुरू हुआ यह खेल आज कनाडा, पाकिस्तान, ईरान जैसे कई देशों में प्रचलित है और दुनियाभर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। डब्लूकेएल की मैनेजमेंट टीम में खेल जगत के अनुभवी और नामचीन लोग शामिल हैं। डायरेक्टर और सीईओ प्रदीप कुमार नेहरा ने कहा कि 'हम इस इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित है।

यह सिर्फ एक कबड्डी लीग नहीं है बल्कि महिला सशक्तीकरण का एक ऐसा मंच है जिससे महिला खिलाड़ियों को दुनियाभर में नाम कमाने का मौका मिलेगा। गरिमा चौधरी डब्लूकेएल की एमडी और सुरेंद्र कुमार ढाका व जयप्रकाश सिंह इसके डायरेक्टर हैं। आर.डी. कौशिक और महावीर सिंह टेक्निकल ऑफिसर, होशियार सिंह चीफ कोच, मोहन सिंह भामू चीफ रेफरी की भूमिका में इस इवेंट से जुड़े हुए हैं। भूपेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, जगदीश प्रसाद गढ़वाल, अमित जाखड़, रविता फौजदार कोच के रूप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।

सीमा टकसाक कोच के रूप में देंगी मार्गदर्शन देंगी

फिजिकल एजुकेशन प्रोफेसर सीमा टकसाक कोच के रूप में मार्गदर्शन देंगी जबकि डॉ. नीति माथुर और डॉ. सोनाली कुशवाहा फिजियो की बारीकियां सिखाएगी। इनके अलावा प्रदीप नरवाल, संदीप नरवाल, मनिंदर सिंह और सुरेंद्र नाडा जैसे विश्व प्रसिद्ध और गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का समर्थन भी लीग को मिल चुका है। ग्रामीण और छोटे शहरों की लड़कियों की खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें सक्षम बनाना डब्लूकेएल का प्राथमिक लक्ष्य है। एपीएस स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट डब्लूकेएल का प्रमुख पार्टनर है। एपीएस विश्वस्तरीय कंपनी है जो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, प्लानिंग और एग्जीक्यूशन की जिम्मेदारी संभालती है।

ये भी पढ़ें...WTC Final 2023: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को लगी चोट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story