Video Viral: फुटबॉल मैदान पर 'नन्हें मासूम की घुसपैठ', फिर जो हुआ उसे देखकर फुटबॉलर भी रह गए दंग

Video Viral: फुटबॉल मैदान पर नन्हें मासूम की घुसपैठ, फिर जो हुआ उसे देखकर फुटबॉलर भी रह गए दंग
X
दो साल का मासूम फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर पहुंच गया। जिसके पीछे दौड़ी उसकी मां ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

खेल। फुटबॉल (Football) मैच सुनते ही हर कोई रोमांच (thrill) से भर जाता है। फुटबॉल को लेकर हर कोई उत्साहित (Excitement) रहता है, विदेशों में तो इसके कई दिवाने मिल जाएंगे। इसी क्रम में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक 2 साल का मासूम खुद को नहीं रोक पाया और दौड़कर मैदान पर पहुंच गया और वो भी उस समय जब मैदान पर दो प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला खेला जा रहा होगा।

दरअसल, एफसी सिनसिनाटी और लैंडो सिटी के बीच चल रहे मुकाबले के बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया। कुछ लोग तो इस दौरान अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए।इस मुकाबले के दौरान एक दो साल का बच्चा अपनी मां की गोद को छोड़कर फुटबॉल मैदान की तरफ दौड़ने लगा। इसके बाद क्या था वह दौड़ता-दौड़ता मैदान के बीचों बीच पहुंच गया। जिसे देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी चौंक गए। हालांकि, उसके कुछ देर बाद ही उस बच्चे की मां मैदान की तरफ दौड़ी और उसे पकड़कर बाहर की तरफ ले आई।

ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये मासूम मैदान की ओर दौड़ते हुए मैदान तक पहुंचा। जिसके बाद उसने अपनी मां से पूरे ग्राउंड के चक्कर लगवाए। फिर क्या जब मां बच्चे को पकड़ती है, तो वह खुद भी मैदान पर फिसल जाती है। वहीं मां और बच्चे की इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।


बता दें कि इस वीडियो को मेजर लीग सॉकर ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। साथ ही इस वीडियो का कैप्शन भी काफी मजेदार दिया गया है। मेजर सॉकर ने लिखा है कि मैदान पर घुसपैठ करने वाले इन मां-बेटे का आज का दिन काफी यादगार रहा। वीडियो के अलावा फोटोग्राफर सैम ग्रीन ने भी इस मां-बेटे की जोड़ी की फोटो खींचकर अपने ट्विटर पर शेयर की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story