NZ vs BAN 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, मार्टिन गुप्टिल का शानदार शतक
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

NZ vs BAN 2nd ODI Live Score
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद मिथुन के 57 और सब्बीर अहमद के 43 रनों की मदद से बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 226 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य था। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 36.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाकर इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
New Zealand win #NZvBAN ODI series!
— ICC (@ICC) 16 February 2019
A fine century from Martin Guptill and Kane Williamson's 65* help the hosts chase down the target in 36.1 overs in Christchurch.
SCORECARD ⬇️https://t.co/7VLP5qBUjG pic.twitter.com/jB9XKapZu6
दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के फील्डरों ने पांच गिराए। तेज गेंदबाजों के खिलाफ बांग्लादेश का संघर्ष जारी रहा क्योंकि एक समय उनके 6 विकेट 75 रन के स्कोर पर गिर गए थे. हालांकि मोहम्मद मिथुन और सब्बीर रहमान ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
🙌 MARTIN GUPTILL HUNDRED 🙌
— ICC (@ICC) 16 February 2019
The New Zealand opener brings up his second consecutive 💯 of the series – his 16th in ODIs! 💥#NZvBAN live ⏬https://t.co/7VLP5qBUjG pic.twitter.com/Fhj2AntQSw
मोहम्मद मिथुन ने 57 रनों की फिर एक संयम भरी पारी खेली और 69 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए जबकि मैट हेनरी ने दस ओवरों में 30 रन देकर काफी किफायती गेंदबाजी की, वह नई और पुरानी गेंद के साथ प्रभावशाली थे।
दूसरे वनडे मैच में भी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही क्योकि लिटन दास और तमीम इकबाल फिर जल्दी पवेलियन लौट गए। सौम्या सरकार एक बार फिर से नाकाम रहे, उन्हें 22 रन के स्कोर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम से आउट किया।
टीम इस प्रकार है
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन):
तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सईदुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन):
मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टोड एस्टल, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- NZ vs BAN 2nd ODI Live Score NZ vs BAN 2nd ODI New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI Bangladesh vs New Zealand New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI Live Score New Zealand vs Bangladesh New Zealand vs Bangladesh 2019 NZ vs BAN ODI NZ vs BAN 2019 Martin Guptill Kane Williamson न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे लाइव स्कोर न्यूजीलै�