आईसीसी की बैठक में BCCI की बोली तूती, न्यूजीलैंड ने भी लिया भारत का पक्ष
आईसीसी के ढांचे में आमूलचूल बदलाव के प्रस्ताव से संतुष्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बीसीसीआई का बचाव किया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 29 Jan 2014 12:00 AM GMT
दुबई. आईसीसी के ढांचे में आमूलचूल बदलाव के प्रस्ताव से संतुष्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बीसीसीआई का बचाव किया है।आईसीसी में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रतिनिधि मार्क स्नीडेन ने कहा कि यह प्रस्ताव न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए फायदेमंद होगा जिसे फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। आईसीसी में प्रस्तावित नए रेवेन्यू मॉडल को बीसीसीआई समर्थित माना जा रहा है। आरोप यह है कि अगर यह मॉडल स्वीकार कर लिया गया तो भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्डों को रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा मिल जाएगा, जबकि अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड घाटे में रहेंगे।
उन्होंने कहा ,‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ साल में आईसीसी की दिक्कत यह थी कि भारत खेमे के भीतर होने की बजाय बाहर था। फिलहाल जो हो रहा है , वह भारत को फिर इसमें लाने की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की कोशिश है।’
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story