मौत के मुंह से निकले बांग्लादेशी क्रिकेटर, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच रद्द, तमीम इकबाल ने सुनाई आपबीती
New Zealand Mosque Attack: क्राइस्टचर्च में मौजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के साथ होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच यहां मस्जिदों में गोलीबारी के मद्देनजर रद्द कर दिया गया। इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है।

New Zealand Mosque Attack
क्राइस्टचर्च में मौजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के साथ होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच यहां मस्जिदों में गोलीबारी के मद्देनजर रद्द कर दिया गया। इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है।
जब हमला हुआ, उस समय बांग्लादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी। टीम के सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर प्राधिकारियों ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हेगले ओवल में शनिवार से शुरू होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया है।
‘क्रिकइंफो' की एक रिपोर्ट के अनुसार जब हमला हुआ, तब टीम जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिद जा रही थी। टीम सुरक्षित बच कर निकटवर्ती हेगले ओवल पहुंची। टीम को एक होटल में रखा गया है। होटल में किसी के अंदर जाने या किसी के होटल से बाहर जाने पर प्रतिबंध है।
Test match between Bangladesh and New Zealand at Hagley Oval scheduled to begin tomorrow has been cancelled after shooting at a mosque in Christchurch, New Zealand pic.twitter.com/LIBWjidsBk
— ANI (@ANI) March 15, 2019
ओपनर तमीम इकबाल ने ट्वीट किया कि यह ‘‘डरावना अनुभव'' था और हमलावर गोलीबारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरी टीम गोलीबारी से बच गई। यह डरावना अनुभव था और कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस गोलीबारी को ‘‘न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक'' बताया। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि यह स्पष्ट है कि यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है। अर्डर्न ने कहा कि यहां स्पष्ट रूप से जो हुआ, वह हिंसा की असाधारण करतूत है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- New Zealand Mosque Attack Bangladesh vs New Zealand Test match canceled Bangladesh vs New Zealand Bangladesh vs New Zealand 2019 Tamim Iqbal New Zealand vs Bangladesh Test match new zealand christchurch new zealand shooting new zealand news christchurch shooting mosque christchurch mosque christchurch mosque shooting newzealand new zealand attack new zealand mosque shooting mosque meaning bangladesh cricket team shooting in new zealand new zealand mosque क्राइस्टचर�