ये है देश की असली दंगल गर्ल, WWE में पहुंचने वाली पहली लेडी पहलवान

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |24 Jun 2017 11:24 AM IST
कविता भारत की पहली महिला पहलवान है जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुश्ती लड़ेंगी।
बीते दिनों सलवार शूट में एक महिला पहलवान का कुश्ती वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस पहलवान का नाम है कविता दलाल जो हार्ड लेडी के नाम से मशहूर है। कविता भारत की पहली महिला पहलवान है जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुश्ती लड़ेंगी।
दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और देश की असली 'दंगल गर्ल' कविता दलाल को मेई यंग क्लासिक में मुकाबले के लिए चुना है। कविता डब्ल्यूडब्ल्यूई के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने गुरुवार को घ घोषणा की है कि कविता डब्ल्यूडब्ल्यूई में हिस्सा लेने वाली पहली पहलवान हैं ऐसे करके कविता ने इतिहास रच दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App