इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल देव भी लेंगे हिस्सा
पीटीआई के प्रवक्ता ने बुधवार को मीडिया को सूचित किया कि वे सुनील गावस्कर, सिद्धू, कपिल देव और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजा है।

इमरान खान और उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) हाल ही में पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि वे बहुमत लायक सीट नहीं जीत सके, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जल्द ही देश के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लेने जा रहे हैं।
उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रमुख पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को आमंत्रित किया है। पीटीआई के प्रवक्ता ने बुधवार को मीडिया को सूचित किया कि वे सुनील गावस्कर, सिद्धू और कपिल देव को अपने साथी पाकिस्तान समकक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने किया 'अपने पहले प्यार' का खुलासा, दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका ने दिया ये जवाब
I haven't checked yet about the invitation, but if I will get the invite then I will surely go there(Pakistan) for the oath ceremony( of Imran Khan), considering Govt approval: Kapil Dev to ANI (file pic) pic.twitter.com/n3jyDSlFY3
— ANI (@ANI) August 2, 2018
यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी एक निमंत्रण मिलने की संभावना है जो इस कार्यक्रम को बेहद उच्च प्रोफाइल कार्यक्रम बना देगा। पंजाब मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवज्योत सिंह सिद्धू खबर सुनने के बाद खुश हुए और उन्होंने खुद को सम्मानित महसूस किया।
उन्होंने खुली बाहों के साथ निमंत्रण स्वीकार कर लिया और जल्द ही पाकिस्तान आने के लिए तैयार हो गए हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए सिद्धू ने कहा- यह एक महान सम्मान है और मैं निमंत्रण स्वीकार करता हूं।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: आदिल राशिद 'बिगड़ैल बच्चा', उसको टीम में नहीं चुनना चाहिए था
साथ ही पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने कहा- मैंने निमंत्रण के बारे में अभी तक जांच नहीं की है, लेकिन अगर मुझे आमंत्रित मिलेगा तो मैं निश्चित रूप से शपथ ग्रहण समारोह (इमरान खान) के लिए वहां जाऊंगा (पाकिस्तान)।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App