Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल, दिमित्रोव, स्वितोलिना अंतिम 16 में

विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज राफेल नडाल के साथ ग्रिगोर दिमित्रोव और एलिना स्वितोलिना शुक्रवार को मेलबर्न में अपने-अपने मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 में पहुंच गए।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल, दिमित्रोव, स्वितोलिना अंतिम 16 में
X

विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज राफेल नडाल के साथ ग्रिगोर दिमित्रोव और एलिना स्वितोलिना शुक्रवार को मेलबर्न में अपने-अपने मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 में पहुंच गए। स्पेन के नडाल ने 28वीं वरीयता प्राप्त दामिर जमहर को एक घंटे 50 मिनट चले मुकाबले में 6-1, 6-3, 6-1 से शिकस्त देकर घुटने की चोट से उबर कर फार्म में आने का संकेत दिया।

जीत के बाद नडाल ने कहा- मेरा पूरा ध्यान मैच पर था। मैं इस नतीजे से काफी खुश हूं। रविवार को मुझे एक और मौका मिलेगा। क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की करने के लिए नडाल का को 24वीं वरीयता वाले अर्जेंटिनी खिलाड़ी डिएगो श्वार्जमैन को हराना होगा। टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त दिमित्रोव का सामना सेमीफाइनल में नडाल से हो सकता है।

इसे भी पढ़े: IND vs SA: आखिरी टेस्ट मैच में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, इन चार दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से होगी छुट्टी!

दूसरे दौर के मैच में पांच सेट के मुकाबले में क्वालीफायर खिलाड़ी से पार पाने वाले दिमित्रोव ने भीषण गर्मी में रूस के उभरते हुए खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव को 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से मात दी। महिलाओं के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने भी 15 साल की खिलाड़ी मार्टा कोस्तयूक को एकतरफा मुकाबले 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

1996 में मार्टिना हिंगिस के बाद यूक्रेन की कोस्तयूक 15 साल की उम्र में इस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली दूसरी खिलाड़ी है। विश्व रैंकिंग में 81वें स्थान पर काबिज पेट्रा मार्टिक ने अपने 27वें जन्मदिन का जश्न अंतिम 16 में पहुंच कर मनाया। उन्होंने थाईलैंड की क्वालीफायर खिलाड़ी को 6-3, 3-6, 7-5 से पराजित किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story