श्रीनिवासन के भाई एन. रामचंद्रन भारतीय ओलिंपिक संघ के नए अध्यक्ष
haribhoomi.comCreated On: 9 Feb 2014 12:00 AM GMT

चुनाव के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की तरफ से 14 महीने सस्पेंड रहने के बाद अब ओलंपिक में भारत की वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा। ओलंपिक समिति ने चार दिसंबर 2012 को यह कहते हुए आईओए को निलंबित कर दिया था कि खेल संघों के चुनाव में सरकार दखल देती है और दागी लोगों को चुनाव लड़ने की इजाजत दी जाती है। बावजूद इसके, अगले दिन पांच दिसंबर को हुए चुनाव में अभय सिंह चौटाला को आईओए का चेयरमैन जबकि ललित भनोट को महासचिव चुना गया। हालांकि, आईओसी ने इन चुनावों को अवैध करार दिया था।
Next Story