मुस्लिम महिला मुक्केबाज को मिला खेल में हिजाब पहनने का अधिकार

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |23 April 2017 8:18 PM IST
अमया के कोच ने कहा कि अमया को अपना कौशल दिखाने का अधिकार मिला और मुझे उसके लिए खुशी है।
टोक्यो 2020 ओलिंपिक में हिस्सा लेने का सपना देख रही 16 साल की अमेरिकी मुस्लिम मुक्केबाज को अमेरिका में मुक्केबाजी के दौरान हिजाब पहनने और अपने हाथ और पैर ढ़कने का अधिकार मिल गया है।
मिनोसेटा के ओकडेल की अमया जफर को अब अपने धर्म और मुक्केबाजी रिंग के बीच में से किसी एक को नहीं चुनना होगा क्योंकि उन्होंने हाल में अमेरिका में मुक्केबाजी के दौरान हिजाब पहनने और अपने हाथ और पैर को पूरी तरह से ढकने का अधिकार हासिल किया है।
एक खबर के अनुसार अमेरिकी में मिली इस छूट के बाद अमया अपने धार्मिक मान्यताओं को पूरा कर सकती हैं और उनके लिए बिना बांह की जर्सी और घुटने से उपर तक की जर्सी पहनना अनिवार्य नहीं होगा।
अमया के कोच नथानियल हेली ने कहा, यह बड़ा कदम है। उसने इसके लिए काफी मेहनत की। उसे अपना कौशल दिखाने का अधिकार मिला और मुझे उसके लिए खुशी है। उन्होंने कहा, लेकिन यह सपने साकार करने की उसकी राह का पहला कदम है।
अमया की नजरें अब 2020 टोक्यो ओलिंपिक पर टिकी हैं लेकिन इसके लिए उसके अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ से भी इसी तरह की छूट हासिल करनी होगी क्योंकि उन्हें यह स्वीकृति अभी सिर्फ अमेरिका में मुक्केबाजी के लिए मिली है।
आपको बता दें मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनकर खेलने को लेकर अमेरिका में कई बार रोक लगाई गई थी। जिसके बाद से ये घटनाएं काफी चर्चा में रही।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App