Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

असल जिंदगी में भूतों का सामना कर चुके हैं ये क्रिकेट खिलाड़ी, डरावनी घटना सुन चौक जाएंगे आप

Cricketers Ghost Stories: आज हम आपके सामने खेल जगत से जुड़ी कुछ ऐसी घटनाएं बताएंगे, जब खिलाड़ियों को भूत-प्रेत या आत्मा से जुड़ी गतिविधियां का सामना करना पड़ा था।

असल जिंदगी में भूतों का सामना कर चुके हैं ये क्रिकेट खिलाड़ी, डरावनी घटना सुन चौक जाएंगे आप
X

Cricketers Horror Ghost Stories: दुनिया में आत्मा या भूत प्रेत हैं या नहीं इसका प्रमाण अभी तक किसी को नहीं मिला है। भूत होने के प्रमाण तो नहीं मिले हैं, लेकिन इसका डर हर इंसान में देखा जा सकता है। भूत का नाम ही किसी भी इंसान में एक अलग तरह का डर पैदा कर देता है। जो कई बार काफी खतरनाक भी साबित होता है। सामान्य लोगों की तरह बड़े बड़े क्रिकेटर्स भी भूतों से डरते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके सामने खेल जगत से जुड़ी कुछ ऐसी घटनाएं बताएंगे जब खिलाड़ियों को भूत-प्रेत या आत्मा से जुड़ी गतिविधियां का सामना करना पड़ा था। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

सौरव गांगुली का भूत से सामना


2002 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान भारतीय टीम लंदन के डरहम इलाके के लुमली कैसल होटल में ठहरी थी। जो दुनिया के भूतिया स्थानों में से एक है। इसी होटल में उस वक्त टीम के कप्तान Sourav Ganguly अपने कमरे में सो रहे थे। तभी उन्हें अचानक अहसास हुआ कि बाथरूम के सारे नल खुले हुए हैं। इसके बाद उन्होंने जाकर उसे बंद किया और फिर आकर अपने बिस्तर पर सो गए। कुछ देर बाद गांगुली को फिर से बहते पानी की आवाज सुनाई देने लगी और वह डर गए। जब वह बाथरूम में गए तो उन्होंने देखा कि सभी नल खुले हुए थे और उन्होंने देखा पीछे लगे शॉवर के नीचे एक महिला नहा रही है। इसके बाद गांगुली अपने कमरे से निकल गए और साथी खिलाड़ी रॉबिन सिंह के कमरे में सोने चले गए। इस बात का खुलासा गांगुली ने इयान बॉथम की बॉयोग्राफी बीफीज क्रिकेट टेल्स में किया है।

महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई ये घटना


2014 के इंग्लैंड दौरे के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni के साथ भी एक ऐसी ही घटना हुई । जिससे वह काफी डर गए । दरअसल, वहां एक होटल में ठहरे भारतीय टीम के कप्तान को अहसास हुआ कि उनके कमरे में भूत है। धोनी जब अपने कमरे में आराम कर रहे थे तो अचानक उनके कमरे का दरवाजा अपने आप खुल गया। इसके बाद धोनी को एक साया नजर आया। जिसे देखकर वह काफी डर गए। हालांकि बाद में धोनी ने अपना कमरा ही बदल लिया ।

गौतम गंभीर भी एक अजीबोगरीब घटना के हुए थे शिकार


भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir ने भी अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन का सबसे डरावना अनुभव साझा किया। वह दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को जानते थे, जिसे अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। उसने इस जमीन पर कुछ अजीब आवाजें सुनने का दावा किया। गौतम के मुताबिक ये आवाजें बहुत डरावनी थीं।

शेन वॉट्सन को दिखी थी आत्मा



2005 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम डरहम के लुमली कैसल होटल में ठहरी थी, तब ऑलराउंडर Shane Watson ने दावा किया था कि उन्होंने अपने कमरे में एक भूत देखा है। वह इस घटना से इतना डर गए थे कि उन्होंने पूरी रात टीम के साथी खिलाड़ी ब्रेट ली के कमरे में बिताई।

बेन स्टोक्स के साथ भी हुआ था हादसा


इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी Ben Stokes ने इस बात का जिक्र किया कि 2014 में जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस होटल में रुके थे तो उनके टॉयलेट का नल अपने आप बंद हो जाता था। रात में 2-3 बार बंद करने के बाद उसे कमरे में किसी के होने का आभास हुआ। इस घटना से दोनों इतने डर गए कि रात को ही होटल से निकल गए।

हरीश सुहैल भी हुए थे एक भूतिया घटना का शिकार


जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 2015 विश्व कप में हिस्सा लेने पहुंची तो उसे न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक मैच खेलना था। टीम यहां के एक होटल राइज लतीमार में ठहरी थी। उस दौरान पाक टीम में शामिल Harish Suhail को रात में सोते समय अपना बिस्तर तेजी से हिलता हुआ महसूस हुआ। जिसके बाद से वह काफी डर गया था और उसे बुखार हो गया था। हालांकि बाद में वे पूरी रात अपने कोच के कमरे में ही सोए।

और पढ़ें
Next Story