मैच हारने पर हमें हत्यारा या आतंकी समझा जाता हैः धोनी
लोगों ने रांची स्थित मेरे घर पर पत्थर बरसाये थे

X
haribhoomi.comCreated On: 17 Sep 2016 12:00 AM GMT
न्यूयॉर्क. टीम इंडिया के टी-20 और वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी लाइफ पर बनी फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी को लेकर चर्चा में हैं। न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रमोशन के दौरान धोनी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, भारत में जब हम एक मैच हार जाते हैं, तो लोग ऐसा समझते हैं, जैसे हमने कोई गुनाह कर दिया हो, किसी का मर्डर कर दिया हो या हम आतंकी हों। धोनी ने अपने क्रिकेट जीवन के उन लम्हों को भी साझा किया, जिनका उन पर बड़ा असर पड़ा।
2007 विश्व कप के हार का गहरा असर पड़ा
भारतीय कप्तान ने कहा कि 2007 विश्व कप में हार और उनके तथा टीम के खिलाफ प्रतिक्रिया का उन पर गहरा असर पड़ा और कुछ हद तक यह अनुभव उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने कहा, 2007 वर्ल्ड कप में टीम की निराशाजनक हार ने मुझे मजबूत बनाया। उस समय टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गयी थी। उन्होंने कहा कि जब टीम क्रिकेट मैच हारती है, तो भारत में समझा जाता है कि वे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोई अपराध किया है या वे हत्यारे या आतंकवादी हैं। उन्होंने 2007 विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने के बुरे समय को भी याद किया, जब लोगों ने रांची स्थित उनके घर पर पत्थर बरसाये थे।
2007 विश्व कप के हार का गहरा असर पड़ा
भारतीय कप्तान ने कहा कि 2007 विश्व कप में हार और उनके तथा टीम के खिलाफ प्रतिक्रिया का उन पर गहरा असर पड़ा और कुछ हद तक यह अनुभव उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने कहा, 2007 वर्ल्ड कप में टीम की निराशाजनक हार ने मुझे मजबूत बनाया। उस समय टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गयी थी। उन्होंने कहा कि जब टीम क्रिकेट मैच हारती है, तो भारत में समझा जाता है कि वे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोई अपराध किया है या वे हत्यारे या आतंकवादी हैं। उन्होंने 2007 विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने के बुरे समय को भी याद किया, जब लोगों ने रांची स्थित उनके घर पर पत्थर बरसाये थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story