दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले खिलाड़ियों ने वापस ली याचिका, एशियन गेम्स में नहीं मिली थी एंट्री, जानें पूरा मामला
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में अपने चयन को लेकर भारतीय टेबल टेनिस के 10 दिव्यांग खिलाड़ियों को नहीं भेजे जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे तीसरे एशियन गेम्स में अपने चयन को लेकर टेबल टेनिस के 10 दिव्यांग खिलाड़ियों ने आपत्ती जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
दरअसल मामले की सुनवाई 24 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट में होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है। इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ियों के वकील ए श्रीवास्तव ने दी।
हालांकि अभी भी उन्हें नही भेजा जा रहा है। कुल 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें से केवल 5 खिलाड़ियों को ही खेलने के लिए भेजा जा रहा है।
Moved writ petition in Delhi HC on behalf of 10 differently-abled table tennis players, selected for Asian Para Games but are not being sent. 19 were selected out of which only 5 are being sent, even though contingent can comprise 25 players: A.Srivastava, Lawyer of petitioners pic.twitter.com/g9tu4NHCU8
— ANI (@ANI) August 22, 2018
आपको बता दें कि जकार्ता में दो सितंबर तक चलने वाले 18वें एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं। भारत ने गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए के पहले तीन दिनों में 3 गोल्ड समेत 10 मेडल जीते हैं।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने शुरू की 'अटल अस्थिकलश यात्रा', सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को सौंपा अस्थि कलश
भारत मेडल टैली में सातवें नंबर पर है। चीन 32 गोल्ड समेत 62 मेडल के साथ पहले नंबर बना हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App