पत्नी की ड्रेस पर आए भद्दे कॉमेंट्स, शमी को आया गुस्सा
शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के संग 23 दिसंबर को फेसबुक पर फोटो शेयर की थी

X
नई दिल्ली. टीम इंडिया की पेस बैटरी की जान मोहम्मद शमी अपनी और अपनी पत्नी की एक फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं। शमी ने अपनी पत्नी संग एक फोटो सोशल मीडिया पर क्या शेयर लोगों ने उनकी पत्नी की ड्रेस को लेकर भद्दे कॉमेंट्स करना शुरू कर दिए। इसके बाद ऐसे लोगों को शमी ने करारा जवाब देते हुए उन्होंने अपने अंदर झांकने की सलाह दी।
दरअसल शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के संग 23 दिसंबर को फेसबुक पर फोटो शेयर की थी। फोटो में उनकी पत्नी स्लीवलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसे लेकर कई ने उनकी पत्नी को सिर्फ हिजाब में फोटो खिंचवाने की सलाह दे डाली।
इतनी ही नहीं धर्म के नाम पर उनकी आलोचना भी की जाने लगी। भारतीय टीम के पूर्व बैट्समैन मुहम्मद कैफ शमी के समर्थन में आगे आए।
The comments are really really Shameful.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2016
Support Mohammed Shami fully.
There are much bigger issues in this country. Hope sense prevails. pic.twitter.com/dRJO5WfOgU
पत्नी की ड्रेस को लेकर भद्दे कॉमेंट्स करने वालों को मुहम्मद शमी ने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'ये दोनों मेरी जिंदगी (पत्नी और बच्ची) और लाइफ पार्टनर हैं। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि क्या करना है, क्या नहीं। हमें अपने अंदर देखना चाहिए। हम कितने अच्छे हैं।'
Ye dono meri zindage or life partner hai me acha trha janta hu kiya karna hai kiya nahi.hame apne andar dekhna chahiye ham kitna accha hai.👉
— Mohammed Shami (@MdShami11) December 26, 2016
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वेरी गुड मॉर्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है...! जलते रहो...'
इससे पहले कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'कॉमेंट्स बेहद ही शर्मनाक हैं। मोहम्मद शमी का समर्थन करें। इस देश में कहीं ज्यादा बड़े मुद्दे हैं। उम्मीद है कि समझ आगे बढ़ेगी।'
गौरतलब है कि इससे पहले विश्व की नंबर एक डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी 'धर्म के ठेकेदारों' की अलोचना का समाना करना पड़ा था। 2005 में तो उनके खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया था। उन्हें हिजाब पहनकर खेलने का फरमान जारी किया गया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story