ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद अब्बास ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, 11 पायदान ऊपर चढ़े
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास रविवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाई है। अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन देकर 10 विकेट लिए थे जिससे पाकिस्तान ने 373 रन से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास रविवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में 11 पायदान की सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये। अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन देकर 10 विकेट लिए थे जिससे पाकिस्तान ने 373 रन से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
उन्होंने दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी सात विकेट लिए थे। आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में वह 14वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। रैंकिंग में उनसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं।
इसे भी पढ़ें: वनडे डेब्यू के साथ ही ऋषभ पंत बने पहले भारतीय, धोनी और डीविलियर्स से जुड़ा खास रिश्ता
Mohammad Abbas breaks into the top three of the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for first time!
— ICC (@ICC) October 21, 2018
READ ⬇️https://t.co/W0vjD5eMYl pic.twitter.com/QLSWAo0yg3
अब्बास ने 10 टेस्ट में 59 विकेट लिए और सबसे कम मैचों में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं। दिग्गज वकार यूनिस और शब्बीर अहमद ने भी 10 मैचों में 50 विकेट लिए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर यासिर शाह हैं जिन्होंने नौ मैच में 50 विकेट लिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 2018 आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग मोहम्मद अब्बास मोहम्मद अब्बास 10 विकेट ICC Test Rankings ICC Test Rankings 2018 ICC latest Test Rankings Mohammad Abbas Mohammad Abbas 10 Wickets Pakistan vs Australia ICC Test Rankings 2018 India James Anderson Kagiso Rabada Mohammad Abbas profile M