बीसीसीआई CEO राहुल जौहरी की बढ़ी मुश्किलें, 7 राज्य इकाइयों ने निलंबित करने की मांग की
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। उनके खिलाफ बोर्ड के सात राज्य क्रिकेट संघों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) को ईमेल कर कार्रवाई करने को कहा है।

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। उनके खिलाफ बोर्ड के सात राज्य क्रिकेट संघों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) को ईमेल कर कार्रवाई करने को कहा है।
खबरों के मुताबिक तमिलनाडु के अलावा गुजरात, गोवा, हरियाणा, सौराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कर्नाटक ने अलग-अलग ईमेल करके जौहरी की जांच और निलंबन की मांग की है। बता दें कि एक अज्ञात महिला पत्रकार द्वारा यौन शोषण के बाद राहुल जौहरी को छुट्टियों पर भेज दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, फिर भी कभी नहीं तोड़ पाएंगे ये 5 रिकॉर्ड
जाने क्या है पूरा मामला?
बता दें कि एक महिला पत्रकार ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जोहरी 2016 से सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। महिला ने जोहरी पर आरोप लगाया कि- मेरी राहुल जोहरी से जॉब के सिलसिले में मुलाकात हुई थी।
हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे और तब वो नौकरी के बदले मुझसे कुछ चाहते थे। बताते चलें कि बीसीसीआई का सीईओ बनने से पहले राहुल जोहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर (साउथ एशिया) के तौर पर काम कर चुके है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- मीटू बीसीसीआई राहुल जौहरी क्रिकेट संघ यौन शोषण बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी सीओए सुप्रीम कोर्ट MeToo BCCI Rahul Johri Seven states write to BCCI seeking action on CEO BCCI CEO Rahul Johri COA cricket associations rahul johri harassment llegations 7 cricket associations demanding suspension MeToo in cricket sports news in hindi cricket news in