मेस्सी की दुल्हन एंटोनेला बनी ''फुटबॉल की फर्स्ट लेडी''
लियोनल मेस्सी की होने वाली पत्नी एंटोनेला रोकुजो को फुटबाल की प्रथम महिला करार दिया है।

दुनिया भर की सेलीब्रिटी मैग्जीन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में से एक माने जाने वाले लियोनल मेस्सी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो को ‘फुटबाल की प्रथम महिला' करार दिया है।
मनोरंजन जगत और फुटबाल के कई सितारे इस जोड़े के गृहनगर अर्जेंटीना के रोसेरियो में शुक्रवार को हुए विवाह समारोह में हिस्सा लिए।
उत्तरी अर्जेंटीना के शहर के इस जोड़े के करीबी मित्रों का मानना है कि ये दोनों नहीं भूले हैं कि वे कहां से आए हैं और सफलता उनके सिर चढ़कर नहीं बोलती।
बार्सीलोना की ओर से खेलने वाले अरबपति मेस्सी ने हमेशा अपने पैरों से जवाब दिया है जबकि उनकी पत्नी एंटोनेला तो उनसे भी अधिक सौम्य स्वभाव की हैं।
इसे भी पढ़े: 'सहवाग कोच बनते हैं तो अपना मुंह बंद रखना होगा'
बार्सिलोना के सुपरस्टार फुटबॉलर और अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेस्सी आज अपनी बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
इसके लिए फुटबॉल और फिल्मी सितारें अर्जेंटीना के उत्तरी हिस्से में एकजुट होंगे। मीडिया के मुताबिक पॉप स्टार शकीरा और उनके पति और मेस्सी के साथी गेरार्ड पिके के इन 260 मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं और इनके शिरकत करने की उम्मीद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App