ला लीगा: मेसी के 500वें गोल से हारा रियल मैड्रिड
मेसी की बार्सिलोना और रोनाल्डो की टीम रियल मैड्रिड के बीच हुए मुकाबले में बर्सिलोना ने मैड्रिड को 3-2 से हरा दिया।

लियोनल मेसी की बार्सिलोना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम रियल मैड्रिड के बीच हुए मुकाबले में बर्सिलोना ने बाजी मारते हुए रियल मैड्रिड को 3-2 से हरा दिया। इसी के साथ मेसी की टीम बर्सिलोना ला लीगा में टॉप पर पहुंच गई है।
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक समय दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं। लेकिन मेसी ने कमाल का खेल दिखाते हुए एक गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इसी के साथ मेसी ने अपना 500वां गोल भी पूरा किया। जबकि रियल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पूरे मैच में एक भी गोल नहीं कर सके और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मेसी ने गोल करके टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ बर्सिलोना के लिए अपने 500 गोल पूरे भी पूरे किए।
दोनों टीमें जब 2-2 गोल के करके बराबरी पर थी तब लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है लेकिन मेसी के एक चमत्कारिक गोल ने पासा पलटते हुए बर्सिलोना को बढ़त दिलाने के साथ जीत भी दिला दी और मेसी को 500वें गोल के क्लब में शुमार कर दिया।
दोनों टीमों के ला लीगा में प्वाइंट बराबर हैं लेकिन गोल के आधार पर बर्सिलोना टॉप पर पहुंच गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App