हार के मुंह से जीत छीन लाया मैसी का 500वां गोल
बर्सिलोना ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा।

X
haribhoomi.comCreated On: 7 Nov 2016 12:00 AM GMT
मैड्रिड. लियोनल मैसी के टीम के लिए 500वें गोल और लुई सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैम्पियन बर्सिलोना छह दिन में दूसरी हार से बचते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करके ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा।
इस जीत से बार्सीलोना और शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के बीच दो अंक का अंतर बरकरार है। मैड्रिड ने गैरेथ बेल के दो गोल की मदद से लेगानेस को 3-0 से हराया।
मैड्रिड ने इसके साथ ही घोषणा की है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय चैम्पियन टीम के साथ 2021 तक रहेगा। एक अन्य मुकाबले में विलारीयाल ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया और शीर्ष तीन में शामिल हो गया है। वेलंसिया को हालांकि सेल्टा विगो को 2-1 से हराने के दौरान जूझना पड़ा और वह रेलीगेशन के खतरे से सिर्फ एक अंक आगे है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story