भारत ने पाक का तोड़ा रिकॉर्ड, 25वां टेस्ट सेंटर बना एमसीए स्टेडियम
इसके पहले इस मैदान पर कभी टेस्ट मैच नहीं खेला गया था।

X
haribhoomi.comCreated On: 23 Feb 2017 12:00 AM GMT
पुणे. भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच शुरू होते ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीए) 25वां टेस्ट सेंटर बन गया। इस मैदान पर इसके पहले कभी टेस्ट मैच नहीं खेला गया था। इसी के साथ भारत ने मैच शुरू होते ही पाक का एक विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ेंः पीटरसन का टॉयमल पर हमला, जानिए क्या-क्या कहा
आपको बता दें कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा मैदानों पर टेस्ट खेलने की रिकॉर्ड था। जिसे भारत ने तोड़ दिया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के शुरू होते ही भारत ने पाक का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। पाकिस्तान ने अबतक 79 मैदानों पर टेस्ट खेला है। वहीं भारत ने अबतक 80 मैदानों पर टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वही, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 74, श्रीलंका ने 72, इंग्लैंड ने 71, ऑस्ट्रेलिया ने 70, द.अफीका ने 62, जिम्बाब्वे ने 36 औऱ बांग्लादेश ने 35 मैदानों पर टेस्ट खेला है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story