तीन बच्चों की मां मैरी कॉम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जाने कब-कब जीते पदक
भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। तीन बच्चों की मां 35 साल की इस स्टार ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा (6) गोल्ड मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। तीन बच्चों की मां 35 साल की इस स्टार ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा (6) गोल्ड मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मैरीकॉम कुल सात विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से मात देकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छह स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने बधाई दी है।
मैरीकॉम ने कब-कब जीते पदक-
गोल्ड मेडल : 2002 एंटाल्या (टर्की) 45 kg
गोल्ड मेडल : 2005 पोडॉल्स्क (रूस) 46 kg
गोल्ड मेडल : 2006 नई दिल्ली 46 kg
गोल्ड मेडल : 2008 निंगबो सिटी (चीन) 46 kg
गोल्ड मेडल : 2010 ब्रिजटाउन (बारबाडोस) 48 kg
गोल्ड मेडल : 2018 नई दिल्ली 48 kg
सिल्वर मेडल : 2001 स्क्रैंटन (यूएसए) स्क्रैंटन 48 kg
भावुक हुईं मैरी
खिताब जीतकर मैरीकॉम भावुक हो गईं। मैरी ने कहा, मैं इस जीत के लिए अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मुझे यहां समर्थन करने के लिए आए। मैं आप सभी की तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। मेरे लिए यह महान पल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Mary com world boxing championship मैरी कॉम वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैरीकाम मेरी कॉम एम सी मैरी कॉम mary kom vs hanna okhota mary kom results mary kom boxing live streaming mary kom boxing final live news mary kom boxing final live Mary Kom Boxing Final Mary Kom boxing live results Other sports News Other sports News in Hindi Latest Other sports News Other sports Headlines �