मेवेदर ने जीती दुनिया की सबसे महंगी फाइट, मेकग्रेगर को 10 राउंडर में किया ढेर

अमेरिका के प्रोफेशनल अनबिटन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने एक बार दुनिया की सबसे महंगी फाइट जीत ली है। इस बार उनके सामने थे मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियन कोनॉर मेकग्रेगर।
मेवेदर ने मेकग्रेगर को 10 राउंड में हराया। इस जीत के साथ वह दुनिया के पहले बॉक्सर बन गए हैं, जिन्होंने 50 फाइट लड़ने तक एक भी फाइट नहीं हारी है।
5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मेवेदर ने इस जीत के साथ ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग से अपने संन्यास की घोषणा भी कर दी। मेवेदर पहले से ही इस फाइट के फेवरिट माने जा रहे थे और यह फाइट जीतकर उन्होंने अपने प्रशंसकों के विश्वास को कायम रखा।
इन दोनों दिग्गजों के बीच हुई यह फाइट बॉक्सिंग इतिहास की सबसे महंगी फाइट बताई जा रही है। दोनों दिग्गजों के बीच होने वाली इस फाइट का ऐलान दो महीने पहले जून में किया गया था।
बॉक्सिंग का यह हाई प्रोफाइल मुकाबला लास वेगास के टी-मोबाइल अरीना में खेला गया। 12 राउंड का यह मुकाबला मेवेदर ने 10 राउंड में ही अपने नाम कर लिया।
इस फाइट में मेदवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर लगे थे। एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक, 'यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App