ये रही मैक्सवेल के टूटे बल्ले की पूरी कहानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में उनका बल्ला टूट गया था।

इसे भी पढ़ें- इन पांच कारणों से इस सीरीज को याद नहीं करना चाहेंगे विराट
दरअसल रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में उमेश यादव की एक गेंद मैक्सवेल के बल्ले में लगी थी और उनके बल्ले के दो टुकड़े हो गए थे। बल्ला टूटने की इस घटना से संबंधित एक वीडियो में मैक्सवेल ने इस बल्ले की पूरी कहानी बताई है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू ने जारी किया है।
Glenn Maxwell tells the story behind his broken bat from the third Test - and where it is going next #INDvAUS pic.twitter.com/SDXKnOrIQj
— cricket.com.au Video (@CricketVideo) March 26, 2017
मैक्सवेल ने वीडियो में कहा कि वह जब दुबई में भारत दौरे के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे तभी उन्होंने इस बल्ले का इस्तेमाल किया था। उसके बाद उन्होंने इस बल्ले का इस्तेमाल तीसरे टेस्ट मैच में किया और इसी मैच में यह बल्ला टूट गया था।
उन्होंने बात को जारी रखते हुए वीडियो में कहा कि दूसरे दिन जब में रांची में बल्लेबाजी करने के लिए तैयारी कर रहा था तभी मैंने बल्ले में दरार देखी। यह बल्ला कुकाबुरा कंपनी का था।
साथियों के मना करने के बाद भी मैं उसी बल्ले से खेलने गया क्योंकि मैं शतक की तरफ बढ़ रहा था। मैंने सोचा कि यह बल्ला मुझे पहले टेस्ट शतक की तरफ ले जा रहा है, इसलिए मैं इसी बल्ले का इस्तेमाल करुंगा।
इसे भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे के नाम एक और उपलब्धि, 27वें टेस्ट का गवाह बना धर्मशाला
रांची टेस्ट के तीसरे दिन जैसे ही उमेश की गेंद मेरे बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी बल्ले के दो टुकड़े हो गए। मैक्सवेल ने वीडियो में कहा कि अब मैं इस बल्ले को अपने लोकल क्लब के चेंजिंग रूम में रखूंगा। जिसको देखकर क्रिकेट फैंस इसका अच्छे से दीदार करें। मैक्सवेल ने रांची टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App