मैनचेस्टर युनाइटेड ने शानदार तरीके से जीता यूरोपा लीग खिताब

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने क्लब के इतिहास में पहली बार UEFA यूरोपा लीग जीत ली है। इस मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अयैक्स की टीम को 2-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
इसे भी पढ़ें- मेसी को 15 महीने की जेल, स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी सजा
इस जीत के साथ मैनचेस्टर ने अगले सीजन की चैंपियंस लीग के लिए क्वॉलिफाई भी कर कर लिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच स्टॉकहोम के फ्रेंड्स एरीना में खेला गया।
इस मैच में युनाइटेड के लिए पॉल पोग्बा और हेनरिक मिखितर्यान ने गोल दागे। पोग्बा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
मैच के शुरुआत में मैनचेस्टर ने आतंकी हमले में मरने वालों को पहले श्रद्धांजलि दी उसके बाद मैच शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें- सुदीरमन कप के नॉकआउट में भारत का जोरदार होगा मुकाबला
स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी हरेरा ने कहा कि यह सिर्फ फुटबाल था और दो दिन पहले जो हुआ वह खतरनाक था। उन्होंने कहा, "हम दुनिया में शांति चाहते हैं, जिसमें सभी के लिए सम्मान हो।"
Champions. #UELfinal pic.twitter.com/Q2ZgNj86SQ
— Manchester United (@ManUtd) May 24, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App