रणजी ट्रॉफी: मैच के दौरान पिच पर दौड़ी कार, देखते रह गए गंभीर और ईशांत शर्मा
एक व्यक्ति मैच के दौरान अपनी कार लेकर पिच तक पहुंच गया।

रणजी ट्राफी में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच दिल्ली के पालम में एयरपोर्ट ग्राउंड पर चल रहे मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसको देखकर अंपायर से लेकर खिलाड़ी तक सभी स्तब्ध रह गए।
एक व्यक्ति मैच के दौरान अपनी कार लेकर पिच तक पहुंच गया। इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने अंपायर तथा खिलाड़ियों के रोकने के बावजूद उसने पिच पर दो बार कार चला दी। इसकी वजह अंपायर को दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा करनी पड़ी। अब यह मैच अगले दिन सुबह 9:15 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- विदाई मैच में आशीष नेहरा ने रचा इतिहास, लिया ये अनोखा हैट्रिक
कार चलाने वाले व्यक्ति से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यहां कोई महत्वपूर्ण मैच चल रहा है। उसने कहा कि मुझे लगा कि मैदान में लोग ऐसे ही खेल रहे हैं।
#Delhi:Man drove car onto pitch during 3rd day's play of Delhi-UP Ranji Trophy round 4 match at Airforce grnd, Palam(Pic courtesy-The Hindu) pic.twitter.com/ExyS287wwK
— ANI (@ANI) November 3, 2017
जबकि उस समय मैदान में गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद थे। बिना किसी सुरक्षा के खेला जा रहा यह मैच बीसीसीआई और डीडीसीए के तैयारी पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
जिस मैच में अतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेल रहे हो, उस मैच की इतनी लचर सुरक्षा-व्यवस्था जरूर चर्चा का विषय बन गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App