मलेशिया ओपन 2019: किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, पीवी सिंधू हारकर बाहर

malaysia open 2019
कुआलालम्पुर। भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि कई गलतियां करने वाली पीवी सिंधू सीधे गेमों में हारकर बाहर हो गई। पिछले सप्ताह 17 महीने बाद इंडिया ओपन बीडब्लूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत ने थाईलैंड के खोसित फेतपरदाब को 21-11, 21-15 से मात दी। अब उनका सामना चीन के चौथी वरीयता प्राप्त ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से होगा। श्रीकांत अब इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में अकेले भारतीय हैं।
IPL 2019: इस फोटो को देखकर आप भी हो जाएंगे धोनी के दीवाने, देखें वायरल VIDEO
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने 13-10 से बढ़त बनाने के बाद दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सुंग जि ह्यून को 18-21, 7-21 से मुकाबला गंवा दिया। यह कोरियाई खिलाड़ी के हाथों उसकी लगातार तीसरी हार है। सिंधू को इसी खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और 2018 हांगकांग ओपन में हराया था। प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी मलेशिया की तान कियान मेंग और लेइ पेइ जिंग से 21-15, 17-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गई।
शुरुआती दबाव से जीते श्रीकांत
श्रीकांत ने शुरुआत में ही 6-2 की बढ़त बना ली और बाद में यह बढ़त 14-6 की हो गई। उसने पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में भी उसने शुरुआती दबाव बनाया जिससे विरोधी खिलाड़ी उबर नहीं सका।
गलतियों के कारण हारी सिंधू
महिला एकल मैच में सिंधू ने अच्छी रेलियां लगाई और तीन अंक की बढत भी बना ली। इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने वापसी की और सिंधू के दो शाट बाहर चले गए। पहला गेम गंवाने के बाद सिंधू ने दूसरे गेम में भी कई गलतियां की जिसकी प्रतिद्वंद्वी ने पूरा फायदा उठाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App