LW vs RW live Score: रावलपिंडी ने फाइनल में लाहौर के सामने रखा 163 रनों का लक्ष्य
मुल्तान में नेशनल टी20 कप के फाइनल में रावलपिंडी व्हाइट्स (Rawalpindi Whites) और लाहौर व्हाइट्स (Lahore Whites) की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं। मैच पाकिस्तानी समय के अनुसार 3:30 बजे मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। रावलपिंडी (Rawalpindi Whites) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

LW vs RW live Score
मुल्तान में नेशनल टी20 कप के फाइनल में रावलपिंडी व्हाइट्स (Rawalpindi Whites) और लाहौर व्हाइट्स (Lahore Whites) की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं। मैच पाकिस्तानी समय के अनुसार 3:30 बजे मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। रावलपिंडी (Rawalpindi Whites) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लाहौर के वहाब ने रावलपिंडी के सऊद का विकेट लिया। वहीं रावलपिंडी के नावेद मलिक को अम्मेद ने रनआउट किया। अंत में रावलपिंडी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
लाहौर के कप्तान कामरान अकमल के शानदार पारी की मदद से रावलपिंडी ने मुल्तान स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इस्लामाबाद की टीम को 88 रनों से हराकर नेशनल टी20 कप फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
कामरान अकमल ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए इस्लामाबाद के गेंदबाजों को पीटते हुए 52 गेंदों पर 93 रन बनाए जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ लाहौर व्हाइट्स ने पहले सेमीफाइनल में कराची रीजन व्हाइट को छह रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि दोनों टीमें अब तक पांच बार आपस में भिड़ी है, जिसमें रावलपिंडी ने दो मैच जीते जबकि लाहौर व्हाइट्स ने तीन मैच जीते हैं।
फाइनल में पहुंची टीम के खिलाड़ी
रावलपिंडी प्लेइंग इलेवन: जमाल अनवर, जाहिद मंसूर, उमर अमीन, सामी असलम, नासिर नवाज, सऊद शकील, हम्माद आजम, अब्दुर रहमान, खालिद उस्मान, मोहम्मद नवाज, सोहेल तनवीर
लाहौर व्हाइट्स प्लेइंग इलेवन: कामरान अकमल, सलमान बट, उमर अकमल, जीहान अशरफ, अली खान, बिलाल आसिफ, सैफ बदर, मोहम्मद रियाज, जफर गोहर, उम्मेद आसिफ, अमद बट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- lahore whites rawalpindi national T20 नेशनल टी20 कप फाइनल पाकिस्तान रावलपिंडी व्हाइट्स लाहौर व्हाइट्स pakistan t20 league pakistan t20 LW vs RW dream11 LW vs RW pakistan t20 live LW vs RW live score pakistan national cricket team pakistan t20 live score pak t20 league lw vs rw pakistan t20 pakistan t20 cup pakistan t20 lw vs rw pakistan t20 league live score