BJP में शामिल होने के बाद वर्ल्ड कप हीरो गौतम गंभीर ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...
Lok Sabha Elections 2019: गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ली।

गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ली।
बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं। देश के लिए कुछ करने का मौका देने के लिए मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं। पार्टी जो भी आदेश देगी, उसका पालन करूंगा।
Gautam Gambhir: I am joining this party(BJP) after getting influenced by PM Narendra Modi's vision. I am honoured to get the opportunity to join this platform pic.twitter.com/barD8XA7W9
— ANI (@ANI) March 22, 2019
Lok Sabha Elections 2019: BJP में शामिल हुए गौतम गंभीर, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव
इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के पार्टी में आने से बीजेपी को फायदा होगा। वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में प्रचार करेंगे। गंभीर के चुनाव लड़ने के सवाल पर जेटली ने कहा कि इसका फैसला चुनाव अभियान समिति करेगी।
गौतम गंभीर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ेंगे, वर्तमान में पार्टी की मीनाक्षी लेखी इस सीट से सासंद है। गंभीर राजिंदर नगर के निवासी हैं जो निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हाल ही में उन्हें देश के लिए क्रिकेट में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 15 साल के लंबे क्रिकेट करियर के बाद दिसंबर में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह कमेंटेटर के रूप में दिखाई देने के अलावा एक सामुदायिक रसोईघर भी चलाते हैं। गौतम गंभीर कीर्ति आजाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवजोत सिद्धू और मोहम्मद कैफ की लिस्ट में शामिल हो गए जो क्रिकेटर से राजनेता बने हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Gautam Gambhir Gautam Gambhir Joins BJP Lok Sabha Elections 2019 Gautam Gambhir in Politics pm modi Former cricketer Gautam Gambhir Gautam Gambhir Lok Sabha Election Gautam Gambhir joined the Bharatiya Janata Party Gautam Gambhir statement after joined BJP Arun Jaitley Ravi Shankar Prasad लोकसभा चुनाव 2019 गौतम गंभीर बीजेपी गौतम गंभीर बीजेपी में हुए शामिल अरुण जेटली रव�