भारत-इंग्लैड टी-20 सीरीज: इंग्लैंड को 203 रन का टारगेट

भारत-इंग्लैड टी-20 सीरीज: इंग्लैंड को 203 रन का टारगेट
X
दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी के स्थान पर हैं।
बैंगलुरु. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 202 रन बनाए। भारत के लिए एमएस धोनी (56) और सुरेश रैना (63) ने शानदार फिफ्टी लगाई।
भारत और इंग्लैड के बीच जारी टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी के स्थान पर हैं। ऐसे में बुधवार को बैंगलुरु में खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मैच जीतने वाला ही इस सीरीज का विजेता होगा। टीम इंडिया अगर यह निर्णायक मैच जीत लेती है तो वह टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी अपना नाम करने में कामयाबी हासिल कर लेगी। भारतीय टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है और मनीष पाण्डेय के स्थान पर रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए लियाम डाउसन की जगह लियाम प्लेंकेट को अंतिम 11 में स्थान दिया है।
इस प्रकार होगी दोनों टीम
भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मदीप सिंह, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, परवेज रसूल, और अमित मिश्रा
वहीं इग्लैंड की टीम में इयोन मोर्गन (कप्तान), जोए रूट, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, जैक बॉल, लियाम डॉसन, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, डेविस विली और टाइमल मिल्स होंगे
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story