लियोनेल मेसी की हैट्रिक की बदौलत बार्सीलोना ने एस्पानयोल को 5-0 से रौंदा
सेविला एफसी पाउलो हेनरिक गांसो, विसाम बेन येदेर और नोलितो के गोल की बदौलत एबार को 3-0 से हराकर सात अंक के साथ दूसरे स्थार पर पहुंच गई है।

लियोनेल मेसी की हैट्रिक की बदौलत बार्सीलोना ने एस्पानयोल को 5-0 से रौंदकर ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट के शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बना ली।
दूसरी तरफ रीयाल मैड्रिड को निलंबित क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी खली और गैरेथ बेल के कई मौके गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और हाल में शीर्ष लीग में जगह बनाने वाले लेवांते ने उसे 1-1 से ड्रा पर रोका।
बार्सीलोना के प्रदर्शन में हालांकि सत्र के पूर्व मैदान के बाहर ही उसकी समस्याओं की झलक नहीं दिखी।
टीम अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर है।
इसे भी पढ़ें- 2012 के ओलिंपिक में सिल्वर जीतने वाला मांग रहा नौकरी, घर चलाना भी हो रहा मुश्किल
सेविला एफसी पाउलो हेनरिक गांसो, विसाम बेन येदेर और नोलितो के गोल की बदौलत एबार को 3-0 से हराकर सात अंक के साथ दूसरे स्थार पर पहुंच गई है। रीयाल मैड्रिड के तीन मैचों में पांच अंक हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App