मेस्सी का हमशक्ल ईरानी छात्र जेल जाने से बचा
पारसतेश के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मच गई अफरातफरी।

ईरान का एक छात्र रेजा पारसतेश बिलकुल अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की तरह दिखता है, जिससे लोग उनके साथ सेल्फी खिंचावने के लिए आतुर रहते हैं और इस हफ्ते उनकी वजह से अफरातफरी मचने के कारण वह जेल जाने से बचे।
हामेदान में कई लोग पारसतेश के साथ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठे हो गए कि पुलिस को उन्हें स्टेशन ले जाना पड़ा और उनकी कार को जब्त किया ताकि इस अफरातफरी को रोका जा सके।
वह मेस्सी की शक्ल से इतने मेल खाते हैं कि यूरोस्पोर्ट यूके ने हाल में मेस्सी की खबर बताते हुए गलती से पारसतेश की फोटो का इस्तेमाल ट्विटर पर कर दिया। कुछ महीने पहले पारसतेश के फुटबॉल प्रेमी पिता ने उन्हें 10 नंबर की बार्सिलोना जर्सी पहनकर फोटो खिंचाने के लिए बाध्य किया और फिर उनकी फोटो खेल वेबसाइट को भेज दी।
इससे मीडिया ने उनके साक्षात्कार करने की बुकिंग कर दी जबकि उन्हें कई मॉडलिंग अनुबंध भी मिल गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App