FIFA World Cup मैच के दौरान घुसपैठ, LGBTQ का झंडा लेकर मैदान में घुसा प्रदर्शनकारी

FIFA World Cup मैच के दौरान घुसपैठ, LGBTQ का झंडा लेकर मैदान में घुसा प्रदर्शनकारी
X
portugal vs urban match: 28 नवंबर को पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच मैच में मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे हंगामा मच गया। रोमांचक मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कतर में इस समय सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत 20 नवंबर से हुई। अब तक फुटबॉल प्रशंसकों ने एक से बढ़कर एक मैच देखा है। गोल, पीले कार्ड, लाल कार्ड और फुटबॉल प्रशंसकों (football fans) के उत्साह के कारण फीफा का बुखार पूरी दुनिया में फैल गया है। इस बीच कुछ विवाद भी सामने आए हैं। बीते दिन 28 नवंबर को पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच मैच में मैदान पर कुछ ऐसा हो गया, जिससे हंगामा मच गया। रोमांचक मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी मैदान (protester entered) में घुस गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रदर्शनकारी के हाथ में सतरंगी झंडा

जब यह रोमांचक मैच चल रहा था, तभी एक प्रदर्शनकारी सुरक्षा दीवार और अधिकारियों को छोड़कर मैदान की ओर भागने लगा। उसके हाथ में LGBTQ समुदाय (LGBTQ community) का सतरंगी झंडा था। उसने मैदान पर उतरकर LGBTQ+ का झंडा फहराते हुए इस समुदाय के लोगों के लिए अपना समर्थन जताया। साथ ही उसने जो टी-शर्ट (T-shirt) पहनी हुई थी, उस पर 2 मैसेज लिखे थे। टी-शर्ट के आगे संदेश था- यूक्रेन बचाओ और दूसरा संदेश था- ईरानी महिलाओं का सम्मान करें। यह प्रदर्शनकारी दुनिया के खिलाफ अपना विरोध और मांग लेकर मैदान में उतरा था। उनके आने से मैच कुछ देर के लिए रुक गया। सुरक्षा अधिकारियों (Security officials) ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए।

अब तक क्या हुआ

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 9 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन मैचों में 3 मैच 1-1 के स्कोर से ड्रॉ रहे हैं। जबकि बाकी मैच बिना एक भी गोल के ड्रॉ रहा। जब एक मैच 3-3 से ड्रॉ रहा था। मेजबान देश फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) से 2 मैच हारकर बाहर हो गया है। इस फीफा वर्ल्ड कप से कनाडा की टीम भी बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप में लगातार 2 मैच जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन टीम फ्रांस प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पुर्तगाल और ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story